
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी, हरिद्वार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी वीसी पाठक ने बताया कि ज्वालापुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल कुशलानंद पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 12 अगस्त को भगत सिंह चौक के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है वह रेल चौकी में तैनात सिपाही कुशलानंद से जानकारी लेने पहुंचे थे तो उसने जानकारी न देकर कनखल थाने के लिए भेज दिया था। गुमशुदा युवक के परिजनों को जानकारी न देने पर कांस्टेबल को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस बीच वह पुलिस लाइन में तैनात रहेगा।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: नीलकंठ का चोला पहन सुभाष नगर, ज्वालापुर निवासी पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार।
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।