इंतजार रजा
हरिद्वार। एक नव विवाहित युवती ने अपने मायके व ससुराल वालों से अपनी व अपने पति की जान का खतरा बताते हुए एसएसपी हरिद्वार के कार्यालय में लिखित शिकायत देते हुए सुरक्षा की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनप्रीत पत्नी बंटी सिंह, पुत्री चरण सिंह निवासी-ग्राम नसीरपुर कलां, बादशाहपुर, थाना पथरी, जिला हरिद्वार ने एसएसपी, हरिद्वार को लिखित शिकायत देते हुए बताया है कि वह बालिग है और उसकी आयु 20 वर्ष से अधिक है। मनप्रीत ने आगे बताया कि वह अपने गांव के ही बंटी सिंह पुत्र स्व0 प्रीतम सिंह से करीब 4 वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग करती चली आ रही है, उक्त बंटी सिंह भी बालिग है तथा अपना अच्छा बुरा समझने में सक्षम हैं। उसने बंटी के साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा जिस कारण बंटी सिंह ने उसके द्वारा रखा गया प्रस्ताव स्वीकार किया तथा दोनों ने अपने परिवार वालों की सहमति के खिलाफ जाकर शिवमंदिर समिति कोर्ट परिसर रोशनाबाद में जाकर शिवभगवान को साक्षी मानकर सप्तपदी लेकर हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार बिना किसी दबाव के दोनों ने स्वच्छ इन्द्रियों से दिनांक 10 अगस्त को शादी सम्पन्न कर ली है, जिस कारण उसका पिता चरण सिंह पुत्र लटूर सिंह व भाई गुरूनाम पुत्र चरण सिंह तथा उसके परिवार वाले व रिश्तेदार तथा उसकी सास सत्तो पत्नी स्व0 प्रीतम सिंह तथा उसके ससुराल वाले व ससुराल वालों के रिश्तेदार व उसके पति से रंजिश रखते चले आ रहे हैं तथा उसे व उसके पति को फोन पर व एलानिया धमकी दे रहे हैं कि तुम लोगों ने हमारी मर्जी के विरूद्ध शादी की है, अब हम तुम्हें जिंदा नहीं छोडेंग, तुम जहां भी हमें मिलोगे हम तुम्हें जान से मार देंगे और तुम्हारी लाश का भी पता नहीं लगने देंगे तथा धमकी दे रहे हैं कि तुझे व तेरे पति को किसी भी झूठे मुकदमें में जेल भिजवा देंगे। जिस कारण उसे अपनी व अपने पति की जान माल का खतरा पैदा हो गया है तथा वह अपनी इच्छा से अपना घर छोड़कर आई है, उसके साथ किसी प्रकार की कोई न ही अप्रिय घटना घटित हुई और न ही उसको किसी न बहलाया फुसलाया है। यदि उसके परिवार वालों या रिश्तेदारों ने कोई शिकायत उक्त घटना की बाबत की है तो प्रस्तुत शिकायत पर कोई कार्यवाही अमल में न लायी जावे। इस आशय का प्रार्थना पत्र पूर्व में भी उसके द्वारा दिनांक 10 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, जिलाधिकारी हरिद्वार, डी.आई.जी., गढ़वाल मण्डल देहरादून उत्तराखण्ड सरकार तथा मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को शिकायती प्रार्थना पत्र द्वारा रजिस्टर्ड डाक प्रेषित किया था, लेकिन वर्तमान में उपरोक्त लोग उसे व उसके पति को लगातार जान से मारने की एलानिया धमकी दे रहे। जिस कारण उसको अपनी व अपने पति की जान माल का खतरा पैदा हो गया है, उपरोक्त लोग उसके व उसके पति के साथ कोई भी संगीन वारदात को अंजाम दे सकते हैं। जिस कारण उपरोक्त लोगों से उसे व उसके पति की उपरोक्त लोगों से जान-माल की सुरक्षा करने के आदेश तथा उक्त घटना के संबंध में यदि कोई कानूनी कार्यवाही प्रचलित है तो उसको समाप्त करने के आदेश थानाध्यक्ष पथरी को पारित करने की कृपा करें।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।