
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ज्वालापुर के पांडे वाला क्षेत्र में चल रहे प्रसिद्ध गुघाल मेले में पहुंच कर पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर गुगापीर जी का आशीर्वाद लिया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर पंचायती धड़ा फिराहेडियान द्वारा आयोजित पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए जहां पर उन्होंने प्राचीन सिद्धपीठ गोगा म्हाडी मंदिर में गुगा पीर जी की पूजा अर्चना करते हुए पवित्र छड़ी का आशीर्वाद लिया।
वहीं इससे पूर्व मंदिर परिसर में पहुंचने पर धडा पंचायत मेला आयोजन कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम की श्रृंखला के पश्चात इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से मंदिर परिसर में पौधरोपण का भी कार्य किया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचने पर धड़े के अध्यक्ष पंडित उमा शंकर वशिष्ट और मंत्री सचिन कौशिक ने माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए उन्हें शॉल गंगा जली एवं रुद्राक्ष की माला भेंट कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में पंचायती धडा फिराहेडियान के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक, मेला संयोजक पं महेश तुम्बडिया, गंगा सभा के अध्यक्ष पंडित प्रदीप झा, अनिल कौशिक, विपुल मिश्रोटे, पंडित शिव कुमार भगत, सुधीश श्रोत्रिय, अशोक तुम्बडिया, दीपक बागडोलिया, शिव नारायण जोशी, सौरभ सिखौला, निर्मल गोस्वामी, दीपक भारद्वाज, कृष्णा कौशिक, उमेश कौशिक, पंडित आशुतोष सराय वाले, अंकुर पालीवाल, आशुतोष चक्रपाणि, शशिकांत वशिष्ठ, शुभम प्रधान, प्रदीप निगारे, संजय खजान के संजय वशिष्ट, रमाकांत जोशी, नत्थू राम श्रोत्रीय, विजय प्रधान, पंडित कन्हैया खेवडिया, अविक्षित रमन, सुनील मिश्रा, अजय हेम्मन के आदि तीर्थ पुरोहित शामिल रहे। इस अवसर पर भाजपा विधायक आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, सौरभ बहुगुणा, भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, पूर्व पालिका अध्यक्ष कमल जोरा, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, पार्षद आनंद सिंह नेगी सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
More Stories
स्ट्रीट पोल्स से डिश टीवी, मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनियों/संस्थाओं को अपने वायर हटाने के निर्देश।
हरिद्वार–पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, खानपुर से हरिद्वार दूरी होगी कम।
ऑपरेशन कालनेमी: नीलकंठ का चोला पहन सुभाष नगर, ज्वालापुर निवासी पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार।