
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। रामलीला समिति (रजि0,) मौ० लक्कड़हारान ज्वालापुर हरिद्वार के रंगमंच पर जारी रामलीला में लक्ष्मण -सूर्पनखा संवाद और खर-दूषन वध लीला का मंचन किया गया। इस अवसर पर रामलीला देखने वाले दर्शकों की भारी भीड़ कार्यक्रम में देर रात तक मौजूद रही, वहीं कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि मनोज गर्ग पूर्व महापौर, नगर निगम हरिद्वार रमेश सिखौला वरिष्ठ समाजसेवी, नितिन गौतम जिलाध्यक्ष-विश्व हिन्दू परिषद, विश्वास शिवपुरी वरिष्ठ समाजसेवी, वैभव विद्याकुल वरिष्ठ समाजसेवी, क्षितिज गौतम जिला मंत्री-भाजपा युवा मोर्चा ध्रुव गौतम के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, लक्ष्मण, सीता की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर कनखल रामलीला समिति के पधारे हुए सभी कलाकारों का समिति के निर्देशक सुरेन्द्र सिखौला अध्यक्ष-श्री राम सरदार, मंत्री- प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक-अमित शास्त्री, विशाल सिखौला, प्रवीण मल्ल, राममोहन शर्मा, नरेन्द्र अधिकारी, आशुतोष चक्रपाणी, नवीन सिखौला, उमाकांत अधिकारी, मनोज चक्रपाणी, शोभित खेड़ेवाले, शशांक सिखौला, उदित सिखौला,मधुसूदन हेम्मनके,शिवांश सिखौला, शोभित बदनके, नितिन अधिकारी, शिवम अधिकारी, बाबूराम, तन्मय सरदार, नितिन खेड़ेवाले, देवांश अधिकारी, हर्षित अधिकारी, पुरु भारद्वाज, तुषार गौतम, आदि ने सभी आथितियों का माल्यार्पण करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।
More Stories
उत्तराखंड किसान मोर्चा ने किया स्मार्ट मीटर का विरोध।
धनपुरा सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी।
स्ट्रीट पोल्स से डिश टीवी, मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनियों/संस्थाओं को अपने वायर हटाने के निर्देश।