Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गंगासभा चुनाव: तन्मय गुट ने मारी बाजी, सभापति पद पर कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम एवं महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ हुए विजयी

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। हरकी पैड़ी की प्रबंध कारिणी संस्था श्री गंगा सभा के प्रतिष्ठित चुनाव में तन्मय गुट ने बाजी मार ली है। गंगा सभा चुनाव में तन्मय गुट के तीनों प्रत्याशियों सभापति पद के उम्मीदवार कृष्ण कुमार ठेकेदार, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नितिन गौतम एवं महामंत्री पद के प्रत्याशी तन्मय वशिष्ठ ने अपने विरोधी खेमो श्रीकांत गुट एवं श्री कुंज गुट को चुनाव में भारी मतों से हराकर गंगा सभा का चुनाव जीत लिया है। ज्वालापुर के मालवीय धाम में हुए गंगा सभा के आयोजित चुनाव में चुनाव आयोग के अध्यक्ष अश्वनी जगता ने तन्मय गुट के तीनों प्रत्याशियों को सर्वाधिक मत मिलने पर देर शाम इसकी घोषणा की।

 

गंगा सभा के चुनाव की गिनती शाम 6:00 बजे शुरू हुई जिसमें 100- 100 मतों के आठ राउंड हुए जिन में सभापति पद पर कृष्ण कुमार ठेकेदार ने अपने प्रतिद्वंदी प्रदीप झा एवं अनिल कुमार कुएपाल को भारी मतों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। जिसमें कृष्ण कुमार ठेकेदार को सर्वाधिक 351 मत प्राप्त हुए प्रतिद्वंदी प्रदीप झा को 291 तो वही अनिल कुमार कुऐपवाल को 84 मत प्राप्त हुए। जबकि अध्यक्ष पद पर नितिन गौतम को 431 मत जबकि उनके प्रतिद्वंदी वीरेंद्र श्रीकुंज को 95, राम कुमार मिश्रा को 196 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा महामंत्री पद पर तन्मय वशिष्ठ को 400 मत उनके प्रतिद्वंदी श्रीकांत वशिष्ठ को 247 एवं आमेश शर्मा को 78 मत प्राप्त हुए। बता दें कि गंगा सभा के नवगठित प्रधान सभा के सदस्यों के कुल वोट 758 है जिसमें से कुल 727 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि 31 मतों का प्रयोग नहीं हुआ। वही 5 मत निरस्त हुए। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद तन्मय गुट के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मौके पर सैकड़ों समर्थकों ने ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर नृत्य किया एवं मौके पर पटाखे फोड़ते हुए वडी आतिशबाजी की।

Share
error: Content is protected !!