Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जेई/एई पेपर लीक में आयोग के अनुभाग अधिकारी सहित 3 गिरफ्तार, आरोपी भाजपा नेता अभी भी गिरफ्त से बाहर, 28 लाख रुपए में बेचा था पेपर

ब्यूरो

हरिद्वार। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की सख्त एक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा की युवाओं के भविष्य से खिलवाड करने वाले हर आरोपी को उसकी सही जगह पहुंचायां जाएगा। मुख्यमंत्री के सख्त एक्शन के बाद विगत दिनों लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई जेई/एई परीक्षा प्रकरण में एसआईटी द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद आज एसआईटी ने पेपर लीक आउट में आरोपी आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुकदमें में नामजद आरोपी भाजपा नेता संजय धारीवाल अभी तक एसआईटी की गिरफ्त से बाहर है। एसआईटी ने तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 7 लाख की नगदी और बैंकों के ब्लैंक चैक बरामद किए हैं। आपको बताते चलें की पटवारी भर्ती पेपर के लीक होने का पश्चात ही जे ई/ए ई भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की बात प्रकाश में आई थी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सख्त एक्शन के बाद एसआईटी ने 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

गिरफ्तार किए गए 3 नामजद आरोपियों अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार, नितिन चौहान व सुनील सैनी से पूछताछ करने पर जानकारी मिली की संजीव कुमार ने पूर्व में गिरफ्तार संजीव चतुर्वेदी से जेई/एई पेपर के लिए 28 लाख रुपए लिए थे। उसके बाद आरोपी नितिन चौहान व सुनील सैनी ने अनेकों परीक्षार्थियों को पेपर बेचकर काफी धन इकठ्ठा किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया की जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां की जायेंगी।

गिरफ्तार आरोपी

1- संजीव कुमार निवासी मौहल्ला शिवपुरी थाना व जिला सहरसा बिहार हाल पता F 310 भागीरथ आवासीय कालोनी लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड कनखल हरिद्वार

2. नितिन चौहान निवासी ग्राम मौहम्मदपुर जट मंगलौर जनपद हरिद्वार

3. सुनील सैनी निवासी पुर्वावाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

बरामदगी

1- संजीव कुमार से 4.50 लाख रुपये अवैध नगदी, 01 ब्लैंक चैक व एक मोबाइल फोन

2- नितिन से 1.30 लाख रुपये व 04 ब्लैंक चैक छात्रों के

3- सुनील सैनी से 1.20 लाख रुपये अवैध अर्जित रुपए

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!