मनोज सैनी
हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित श्रीराम चौक पर उत्तराखंड में बढ़ती महंगाई के विरोध में महानगर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान ने की।
कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने आमजन को बिजली पानी के दामों में बढ़ोतरी कर आम जनों की जेबों पर डाका डालने का कार्य किया है वही दूसरी ओर भाजपा सरकार देवभूमि में शराब के दामों में कटौती कर के देवभूमि की छवि को धूमिल कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस सदस्य मुरली मनोहर ने कहा कि भाजपा की सरकार में एक बात सार्थक सिद्ध होती दिख रही है की लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा व घर-घर शराब और नशा परोसने का काम धामी सरकार कर रही है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नईम कुरैशी व इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि डबल इंजन की सरकार में अंकिता भंडारी हत्याकांड होता है पेपर लीक के मामले होते हैं बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज का मामला होता है यह बेशर्म सरकार इन सभी मामलों के बावजूद आमजन को लूटने के लिए बिजली और पानी के दामों में बढ़ोतरी करती है जिसे हम कांग्रेस जन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पार्षद राजीव भार्गव व पार्षद इसरार सलमानी ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा सरकार ने बिजली पानी के दामों को बढ़ाकर यह स्पष्ट कर दिया है कि इस सरकार का आमजन से कोई सरोकार नहीं है एक तरफ यह सरकार गैस के दामों में बढ़ोतरी कर गरीब के घर में चूल्हा नहीं जलने दे रही है वही दूसरी ओर शराब के दाम कम करके जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।
जिला महासचिव यूथ कांग्रेस शुभम जोशी ने कहा कि एक और बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में सड़कों पर धक्के खा रहा है वहीं दूसरी ओर सरकार बिजली पानी महंगा कर शराब सस्ती करके युवाओं को मुंह चिढ़ाने का काम कर रही है
प्रदर्शन करने वालों मे मुख्यरूप से महेश प्रताप राणा, शहाबुद्दीन अंसारी, भूपेंद्र पटवर, भूपेंद्र चौहान, विशाल सिखोला, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद सुहेल कुरैशी सगीर अंसारी, रतिराम, तहसीन अंसारी, राव फरमान, बिलाल अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष आर्य नगर विकास चंद्रा, ब्लॉक अध्यक्ष कनखल जतिन हांडा, ब्लॉक अध्यक्ष मायापुर विमल शर्मा साटू, रवि ठाकुर, लक्ष्य चौहान, सद्दीक गाड़ा, विपिन पेवल, दाताराम चौहान, मुकुल चौहान, संजय बाल्मिक, हाजी रफी खा, अनिल चौहान, आयुष सैनी, सचिन कुमार, समीर खान, निरंजन चौहान, महबूब आदि उपस्थित रहे
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा