
विशेष ब्यूरो
हरिद्वार। विगत दिनों एक नामी संत से नोट लेने वाले वायरल वीडियो ने जहां हरिद्वार की पत्रकारिता को शर्मसार कर दिया वहीं वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे पत्रकार अभी भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आज स्थानीय जयराम आश्रम में उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य जी ने मीडिया से वार्ता की। पत्रकार वार्ता में कुछ ही पत्रकार खबर के लिए गए थे जिनका लिफाफों से नहीं केवल खबरों से वास्ता होता है लेकिन विश्वस्त सूत्रों से जानकारी लगी है की पिछले दिनों नामी संत से नोट लेने वाले पत्रकार भी पत्रकार वार्ता में पहुंच गए। इतना ही नहीं वार्ता समाप्त होने के बाद बेचारों ने लिफाफों के लिए बड़े हाथ पांव मारे, मगर सब बेकार। इसके साथ ही एक और जानकारी लगी की वार्ता में एक फेसबुकिया पत्रकार भी लिफाफे के चक्कर में पहुंच गया, जबकि एक टीवी चैनल वाला पत्रकार उसी दिन से सदमे में है जब से संत से नोट लेते हुए बेचारे की वीडियो वायरल हुआ है लेकिन टीवी चैनल से जुड़े पत्रकार साथियों ने बताया की लिफाफों के लिए अब उस टीवी चैनल के पत्रकार ने अपने चेले चांटे भेजने शुरू कर दिए हैं।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।