
ब्यूरो
हरिद्वार। मंगलवार की रात रानीपुर मोड़ पर कार में बैठकर शराब के नशे में आपस में झगड़ते दम्पति को पुलिस ने
गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैं कि नशेड़ी दम्पति के हंगामे को देखकर लोगों का भीड़ जमा हो गयी। जोकि नशे
में इस कदर धुत थे कि दोनों ने पति-पत्नी के रिश्ते मर्यादा को भी तार-तार कर दिया। बताया जा रहा हैं कि दोनों की शादी एक साल पूर्व हुई थी। पुलिस ने दम्पति के खिलाफ शांतिभंग में चालान कर दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि बीती रात रानीपुर मोड़ पर कार सवार एक दम्पति ने मिलकर कार में बैठकर
शराब पी। जिसके बाद दोनों ही आपस में भिड़ गये। जिसको देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दम्पति को समझाने का प्रयास किया। लेकिन नशे में दम्पति इतना गुस्से में था कि पुलिस की मौजूदगी में ही वह आपस में एक-दूसरे को नीचा दिखाने से बाज नहीं आये। पुलिस के समझाने का भी दम्पति पर कोई असर नही हुआ। जिसपर पुलिस ने दम्पति को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान दम्पति ने अपना नाम मोहित गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता और दीपा गुप्ता निवासीगण योगीपुरम काॅलोनी जमालपुर कला कनखल हरिद्वार बताया है। दम्पति का विवाह दो साल पूर्व हुआ था और किसी ना किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन रहती थी। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराने के बाद उनके खिलाफ शांतिभंग में चालान कर दिया।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।