
सुरेंद्र शर्मा
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन, हरिद्वार की वर्ष 2023- 24 की कार्यकारिणी के लिए 8 मई को होने वाले मतदान हेतु आज चुनाव अधिकारियों मुख्य चुनाव अधिकारी श्री विजय शर्मा एडवोकेट, अपर मुख्य चुनाव अधिकारी श्री बलबीर सिंह एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी श्री विनोद चन्द्रा एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी श्री योगेश शर्मा एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी श्री सतीश चौधरी एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी श्री पवन चौहान एडवोकेट, सहायक चुनाव अधिकारी श्री राव फरमान अली एडवोकेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में चुनाव अधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हेतु डीजीपी को एक पत्र लिखकर नामांकन व मतदान के दिन फोर्स की मांग की गई, जिससे संघ के चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रहे। साथ ही निर्णय लिया गया की पूर्व प्रत्याशियों को भी नए सिरे से नामांकन करना होगा।
पाठकों को बताते चलें कि पिछले माह हो रहे मतदान में धांधली और हंगामें के चलते बार संघ हरिद्वार के चुनाव निरस्त कर दिए गए थे और पुनः बार संघ की आम सभा में नए चुनाव हेतु 6 मई को नामांकन होना निश्चित हुआ था और 8 मई को मतदान होगा। 6 मई को ही नामांकन पत्रों की जांच व उसी दिन वापसी भी होगा।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।