
ब्यूरो
हरिद्वार। एसएसपी के आदेश व पीड़ित की तहरीरपर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने देवभूमि हॉस्पिटल पार्टनर व भाजपा पार्षद पति समेत चार लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप का मामला दर्ज किया है। आरोप हैं कि घटना वाली रात पुलिस ने राजनैतिक दबाब में बाप-बेटे को रात भर हवालात में बंद करने की धमकी देकर जबरन समझौता कराया। बताया जा रहा हैं कि पीडित ने घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि सतीश कुमार दत्ता पुत्र जीडी दत्ता निवासी न्यू
हरिद्वार कॉलोनी ज्वालापुर ने एसएसपी को तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया हैं कि सतीश कुमार दत्ता का मकान देवभूमि हॉस्पिटल के सामने है। आरोप हैं कि हॉस्पिटल का पार्टनर सुशील शर्मा उसके साथ रंजिश रखता हैं और जान बूझकर हॉस्पिटल का कचरा उसके मकान के सामने डालकर गंदगी की जाती है। साथ ही उसके मकान के सामने उनका हॉस्पिटल स्टॉफ के लोग अश्लीलता से पेशाब करते है। जिसके सम्बंध में उनके द्वारा कई बार समझाया जा चुका है लेकिन नहीं मानने पर उनके द्वारा उनके हॉस्पिटल की शिकायत सम्बंधित विभाग से की गई थी। जिससे बौखलाकर वह चिड गये। आरोप हैं कि 11 अप्रैल 23 की रात करीब 11 बजे हॉस्पिटल का गार्ड बेशर्मी से अश्लीलता पूर्वक नशे की हालत में उसके मकान के सामने पेशाब कर रहा था। जिसका उसके द्वारा विरोध किया गया, आवाज सुनकर सुशील शर्मा व उसके हॉस्पिटल का स्टॉफ के कई लोग बाहर आये और उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट करने लगे। इनके तेवर देखकर वह घर के भीतर चले गये। आरोप हैं कि करीब साढे ग्यारह बजे फिर
सुशील शर्मा, साजन सैनी, पंकज यादव और सचिन बेनिवाल समेत अन्य अज्ञात लोगों के साथ गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर में घुस आये और उसके बेटे समरित दत्ता व मेहमानों के साथ मारपीट करने लगे। जब उनके द्वारा बीच बचाव किया गया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट की पूरी घटना उनके घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोप हैं कि उनके द्वारा 112 पर सूचना देने पर पुलिस पहुंची और राजनैतिक दबाब के चलते पुलिस उन्हें व बेटे को कोतवाली ले गई। कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों ने बाप-बेटे को रातभर हवालात में डालने का डर दिखाते हुए धमका कर जबरन समझौता करा दिया। पीडित ने देवभूमि हॉस्पिटल पार्टनर समेत आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों में सचिन बेनिवाल भाजपा पार्षद पति हैं।
More Stories
विजय दशमी पर पुलिस प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान देखकर ही घरों से निकलें। ये रहा ट्रैफिक प्लान, रूट डायवर्जन।
जिलाधिकारी ने किया जिला अस्तपताल का औचक निरीक्षण। मरीजों से वार्ता कर व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं के बारे में लिया फीडबैक, शौचालय में गन्दगी देख हुए नाराज।
सैनी सभा(सैनी आश्रम) में हुई वित्तीय गड़बड़ियों की अब होगी निष्पक्ष जांच, संरक्षक मंडल के सदस्य मनोज सैनी ने उप निबंधक, चिट्स एंड फंड और एसडीएम को दिया लिखित ज्ञापन।