
सुरेंद्र शर्मा
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर षष्ट कोणीय मुकाबले में विश्वबन्धु बाली विजय घोषित किए गए। विश्वबंधु को 191 वोट मिलें।जबकि निकटतम प्रत्याशी तरसेम सिंह चौहान ने 156 वोट प्राप्त किए।वही,सचिव पद पर चतुष्कोणीय कोणीय लड़ाई में अनुराग चौधरी 246 वोट लेकर विजयी हुए।
मंगलवार को 748 वोटों में से 678 महिला व पुरुष अधिवक्ता ने बार कक्ष में बने दो मतदान केंद्र पर अपने मतदान का इस्तेमाल किया था।
मुख्य चुनाव अधिकारी विजय शर्मा व सतीश चौधरी ने बताया कि सोमवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 748 वोटों में से 678 वोटर ने मतदान किया था।मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे 678 वोटर की गिनती शुरू की गई।मतगणना करने पर अध्यक्ष पद पर विश्वबन्धु शर्मा 191, तरसेम सिंह चौहान 156,जसमहेंद्र सिंह 154,जगदीप शर्मा 19,अरविंद कुमार श्रीवास्तव 75 व मुहम्मद हनीफ 76 मत पड़े।उपाध्यक्ष पद पर लोकेश दक्ष,विपिन चंद द्विवेदी, रुचि बगवाड़ी व दुष्यंत कुमार के बीच चतुष्कोणीय लड़ाई का परिणाम लोकेश दक्ष व विपिन द्विवेदी के बराबर वोट होने पर रोक दिया गया है।उपाध्यक्ष पद पर बुधवार सदस्य कार्यकारिणी के साथ दोबारा से मतगणना होगी।जबकि सचिव पद पर अनुराग चौधरी 246,राकेश कुमार राजपूत 83, नीरज कुमार 175, रमन कुमार 158, संगीता बंसल 02 मत पड़े।सह सचिव पर चतुष्कोणीय टक्कर में संदीप सतपुरिया 264, सौपीन चौधरी 251, रश्मि उपाध्याय 86 व संचय मनियाल 94 वोट मिलें।कोषाध्यक्ष पद पर अमित कश्यप 227,राकेश नेगी 148, शिवम शर्मा 144 व कविता वैभव 110 वोट और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर जिशान्त धीमान 348, राजलक्ष्मी 107 व सागर वशिष्ठ 185 मत मिलें।जबकि आय व्यय निरीक्षक पद पर रजत जैन 429 व आशुतोष शर्मा 204 वोट प्राप्त किए।
मुख्य चुनाव अधिकारी विजय शर्मा, पवन चौहान,सतीश चौधरी,योगेश शर्मा,विनोद चंद्रा व राव फरमान अली ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर बधाई दी।
वहीं,सात सदस्य कार्यकारिणी सदस्यों के लिए नितिन कश्यप, अभिषेक भारद्वाज, अनिरुद्ध शर्मा, मनीष कुमार, शैफाली वेश, हरीश,नीरज कुमार, कुलदीप कुमार, प्रवेक पालीवाल व संदीप कुमार के वोटों की गिनती बुधवार को संपन्न कर घोषित किया जाएगा।
विजयी प्रत्याशियों को राजकुमार चौहान,राकेश कुमार सिंह, नरेन्द्र सिंह, उत्तम सिंह कुलवंत सिंह चौहान, सुनील चौहान,तरसेम सिंह,सुशील कुमार,किरतपाल,कुलदीप सिंह,एसके भामा,प्रभाकर गुप्ता,निर्दोष ममगई,प्रदीप जगता,राजेन्द्र राजावत,सुरेंद्र शर्मा, जमना कौशिक,ऊषा सिंह,प्रणव बंसल,अमरीश कुमार,जिगर श्रीवास्तव,सतीश पंवार,संजय चौहान, राजीव सैनी,अविनाश शर्मा,पंकज चौहान,गौरव ठाकुर, दीपक ठाकुर,दिनेश वर्मा व लोकेश दक्ष ने बधाई दी।
More Stories
विजय दशमी पर पुलिस प्रशासन द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान देखकर ही घरों से निकलें। ये रहा ट्रैफिक प्लान, रूट डायवर्जन।
जिलाधिकारी ने किया जिला अस्तपताल का औचक निरीक्षण। मरीजों से वार्ता कर व्यवस्थाओं तथा सुविधाओं के बारे में लिया फीडबैक, शौचालय में गन्दगी देख हुए नाराज।
सैनी सभा(सैनी आश्रम) में हुई वित्तीय गड़बड़ियों की अब होगी निष्पक्ष जांच, संरक्षक मंडल के सदस्य मनोज सैनी ने उप निबंधक, चिट्स एंड फंड और एसडीएम को दिया लिखित ज्ञापन।