Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

न्याय न मिलने से निराश वरिष्ठ पत्रकार ने महामहिम राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु। पढ़िए पूरी खबर

मनोज सैनी
हरिद्वार। वर्षों तक पंजाब केसरी में काम कर चुके जनपद हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान ने उत्तराखण्ड में न्याय ना मिलने की उम्मीद छोड़ कर अब महामहिम राष्ट्रपति महोदया से इच्छा मृत्यु की मांग की है। जिसके सम्बंध में पीडित पत्रकार ने महामहिम को एक पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है। इस पत्र की एक-एक प्रतिलिपि, प्रधानमंत्री भारत सरकार, केन्द्रीय गृह सचिव, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, प्रमुख गृह सचिव उत्तराखण्ड को भी प्रेषित की गई है।

वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को भेजे गये पत्र में कहा हैं कि वह 63 साल के सीनियर सिटीजन पत्रकार हैं, जोकि दलित समाज से आते है। उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई है। आरोप हैं कि 06 अगस्त 2021 को कोतवाली नगर हरिद्वार में तैनात निरीक्षक अमरजीत, राजेश शाह, एसआई हेमलता, एसआई लक्ष्मी रमोला, एसआई मीना आर्य ने मिलकर उसके व उसके परिवार पर गम्भीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज कर फोक्सों में जेल भेज दिये थे। उनका कसूर मात्र अखबार में सच्चाई लिखना था। इस प्रकरण को लेकर न्याय दिलाने की मांग को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय से लेकर प्रधानमंत्री, महामहिम राष्ट्रपति, मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड तक दो वर्षो से उक्त पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी की मांग व सम्पत्ति की जांच कराने की मांग की जा चुकी है। आरोप हैं कि उक्त अधिकारियों ने माननीय न्यायालय को गुमराह करके उसके व उसके परिवार के खिलाफ तीन ओर मुकदमें दर्ज कर दिये है। मुझे एक पत्रकार होने की इतनी बड़ी सजा दी जा रही है। पीडित पत्रकार ने कहा है कि उत्तराखण्ड में उसको व उसके परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद नहीं बची है। इसलिए उसको इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की कृपा करें। वरिष्ठ पत्रकार ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया को भेजे गये पत्र की एक-एक प्रतिलिपि प्रधानमंत्री भारत सरकार, केन्द्रीय गृह मंत्री सचिव, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, प्रमुख गृह सचिव उत्तराखण्ड को भी प्रेषित की गई है।

Share
error: Content is protected !!