
मनोज सैनी
लक्सर। पिछले दिनों लक्सर थाना क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी गांव में मंढा कार्यक्रम में कुछ लड़कों ने डीजे पर अपनी पंसद के गाने की फरमाइश करते हुए जमकर हंगामा काटते हुए मारपीट की थी। पीड़ित परिजनों का आरोप था कि घटना में एक युवक की मौत हो गई, जब चार लोग घायल हो गये थे जिसमें पहले पुलिस मारपीट की घटना को तो स्वीकार कर रही हैं लेकिन किसी की मौत की बात से इंकार कर रही है। मगर अपने लोग न्यूज. कॉम ने पुलिस की कहानी पर संदेह जताया था और गांव के बाहर निवास कर रहे महंत बलवंत गिरी का स्टिंग वीडियो चलाकर घटना के बारे में अवगत कराया था। बाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज के जांच शुरू कर दी जिसका आज पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया मुकेश कुमार पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम हबीबपुर कडी थाना कोतवाली लकसर जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक-22 मई को अभियुक्तगण आकाश व अमन पुत्रगण संजय निवासीगण रायसी, कोतवाली लक्सर हरिद्वार व अन्य 06-07 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध शादी समारोह में डी0जे0 पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में वादी के पुत्र सागर व अन्य रिश्तेदारो के साथ लाठी , डण्डो, तलवार व गंडासे से जान से मारने की नीयत से मारपीट कर गम्भीर चोट पहुचाना तथा वादी के पुत्र सागर को उठाकर ले जाना तथा उसकी हत्या के सम्बन्ध मे कोतवाली लक्सर में पर मु0अ0स0 441/2023 धारा 147/148/149/323 /324/307/302/364/427 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी हरिद्वार ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी लक्सर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था।
गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज व मोबाईल सर्विलांस की सहायता वह जांच मे घटना में गौरव उर्फ गोलू पुत्र सतीश, नवीन उर्फ नौरथू पुत्र ब्रहम्पाल,विकास पुत्र मामचन्द,अमित पाल पुत्र समय सिहं निवासी ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर हाल पता ग्राम बालावाली थाना खानपुर हरिद्वार, राहुल पुत्र निर्मल सिहं एवं गोविन्द पुत्र मांगेराम निवासी रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर, सचिन पुत्र कैलाशी व शुभम पुत्र ब्रहमपाल निवासी-ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर उ0प्र0 का नाम प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उनके गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई,
पुलिस ने 27 मई को अभियुक्तगण अमन व आकाश पुत्र संजय निवासी-ग्राम रायसी जिला हरिदवार को रायसी क्षेत्र से व अभियुक्तगण गौरव उर्फ गोलू पुत्र सतीश, नवीन उर्फ नौरथू पुत्र ब्रहम्पाल, विकास पुत्र मामचन्द, अमित पाल पुत्र समय सिहं निवासी ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर हाल पता ग्राम बालावाली थाना खानपुर हरिद्वार, राहुल पुत्र निर्मल सिहं एवं गोविन्द पुत्र मांगेराम निवासी रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर को रूडकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जबकि इनके 02 अन्य साथी सचिन पुत्र कैलाशी व शुभम पुत्र ब्रहमपाल निवासी-ग्राम रामसावाला उर्फ बूक थाना मण्डावर जिला बिजनौर उ0प्र0 मौके से भागने में सफल रहे व अभियुक्तगण की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तलवार, गंडासा व लाठी डण्डे बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है ।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।