मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की महापौर श्री मति अनिता शर्मा ने मुख्य नगर आयुक्त, हरिद्वार को निगम के शिकायत प्रकोष्ठ का प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया है।
मुख्य नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि अवगत ही कि नगर निगम, हरिद्वार द्वारा शिकायत प्रकोष्ठ संचालित किया जा रहा है, जिसमें नगर निगम हरिद्वार की सेवा लेने अथवा शिकायत दर्ज कर सेवा का लाभ लिया जा सकता, परन्तु उक्त शिकायत प्रकोष्ठ का प्रचार-प्रसार अत्यधिक न होने के कारण निगम क्षेत्र की जनता को नगर निगम, हरिद्वार से सम्बन्धित शिकायत व निगम की सेवा लेने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा आगामी माह में कावड मेला आदि आयोजन हरिद्वार क्षेत्र में होने है, जिसमें नगर निगम, हरिद्वार में भारी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आवागमन होगा व उक्त आयोजनों के दौरान निगम द्वारा पथ प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई आदि कार्यों को शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से अविलम्ब कराये जाने हेतु नगर निगम, हरिद्वार द्वारा संचालित शिकायत प्रकोष्ठ का प्रचार-प्रसार पम्पलेट व विज्ञापन पटट आदि माध्यमों से करवाना सुनिश्चित करें, साथ ही उक्त शिकायत प्रकोष्ठ का निरीक्षण अधोहस्ताक्षरी द्वारा सप्ताह में एक बार अवश्य किया जायेगा, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिये सम्बन्धित अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे तथा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा