
मनोज सैनी
हरिद्वार। महापौर नगर निगम श्री मति अनिता शर्मा ने नगर आयुक्त को नगर निगम, हरिद्वार को नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक शौचालयों को 24 घण्टे संचालित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश देते हुए कहा है कि नगर निगम, हरिद्वार द्वारा में चारधाम यात्रा सीजन चल रहा है, जिसमें भारी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है परन्तु प्रायः संज्ञान में आया है कि यात्री बाहुल्य क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों का संचालन 24 घण्टे नहीं जा रहा है, जिससे हरिद्वार क्षेत्र में आये तीर्थ यात्री एवं श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा बाहरी/सार्वजनिक क्षेत्रों खुले में शौच आदि किया जा रहा है, जो अत्यन्त खेदजनक है तथा आगामी माह में कावड़ मेला आदि आयोजन हरिद्वार क्षेत्र में होने है, जिसमें नगर निगम, हरिद्वार में भारी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आवागमन होगा व उक्त आयोजनों के दौरान निगम क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक शौचालयों है उनको 24 घण्टे संचालित करवाया जाना सुनिश्चित करें, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाये तथा उक्त सार्वजनिक शौचालयों का औचक निरीक्षण अधोहस्ताक्षरी द्वारा आवश्यकतानुसार किया जायेगा, जिसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिये सम्बन्धित अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे तथा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।