
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने जिलाधिकारी, हरिद्वार से मानसून काल में अत्यधिक वर्षा होने के कारण प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाये जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए लिखा है कि मानसून काल में नगर निगम, हरिद्वार सीमान्तर्गत ब्रहमपुरी, भीमगोडा, खडखडी, लाटोवाली सन्देशनगर, कृष्णानगर, श्यामनगर, लोघामण्डी आदि विभिन्न क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण पहाड़ी से मलबा आने व जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों के घरों व दुकानों में रखा घरेलु सामान व इलैक्ट्रोनिक उपकरण आदि खराब हो गये है, जिससे जनसामान्य को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। इसलिए मानसून काल में हुई इस प्राकृतिक आपदा में जनसामान्य को हुए नुकसान के आंकलन व क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें, जिससे प्रभावित लोगों को राहत मिल सके।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।