
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। तीर्थ नगरी हरिद्वार में करोड़ों कावडियो के पहुंचने से यूं तो पूरे हरिद्वार की सभी व्यवस्थाएं पटरी से उतर गई थी वही सबसे ज्यादा दबाव हर की पैड़ी, मालवीय द्वीप पर था
आज थोड़ी भीड़ छटते श्री गंगा सभा हरिद्वार के स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि के नेतृत्व में गंगा सभा के स्वयं सेवकों द्वारा पूरे गंगा घाटों पर सफाई अभियान चलाते हुए गंगा घाटों को पहले की तरह स्वच्छ कर दिया गया है, वही मालवीय द्वीप घाट को रात्रि 12 बजे तक लगभग पूरी तरह स्वच्छ कर दिया जाएगा। इस मौके पर गंगा सेवक दल सचिव उज्ज्वल पंडित, अनुज प्रधान आदि मौजूद रहे।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।