
मनोज सैनी
हरिद्वार। आखिरकार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में बाधक बन रही सप्तऋषि पर स्थित धार्मिक संरचना पर एनएचएआई ने स्थानीय प्रशासन की मदद से बुलडोजर चला ही दिया।
बताते चलें की उक्त धार्मिक संरचना को लेकर पिछले काफी समय से कश्मकश चल रही थी। उक्त धार्मिक संरचना एनएचएआई द्वारा निर्माणधीन हाईवे में बाधक बन रहा था। जिसे हटाने को लेकर धार्मिक संरचना के संस्थापक को जिला प्रशासन व एनएचएआई द्वारा नोटिस भी दिया गया था लेकिन उन्होंने उस पर धार्मिक संरचना के संस्थापक द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया। जिस कारण आज एनएचएआई के अधिकारियों द्वार जिला प्रशासन की मदद से उक्त धार्मिक संरचना को हटाया जा रहा है।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।