Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मनु मन की आवाज फाउंडेशन ने गरीब बालिका के सपनों को किया साकार। कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में दाखिला करा शिक्षा दीक्षा का कराया प्रबंध।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। टीम मनु मन की आवाज फाउंडेशन के सहयोग से एक और गरीब बालिका के शिक्षा का मार्ग प्रशस्त हुआ है। टीम मनु मन की आवाज फाउंडेशन के सदस्यों के अथक प्रयासों से गरीब घर की बालिका जो की जन्म से लेकर अब तक गरीबी एवं पैसे के अभाव में स्कूल ना जा सकी। अब शिक्षा के मंदिर विद्यालय छात्रावास में रहकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने सपनों को पूरा कर सकेगी और यह सब साकार हुआ है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी एवं उनकी टीम मनु मन की आवाज फाउंडेशन के सदस्यों के नेक प्रयासों से, जिसकी सभी और तारीफ एवं प्रशंसा हो रही है। इस बाबत डॉ मनु शिवपुरी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह बालिका बहुत ही गरीब घर की है, मां के साथ रहती है, इसके पिता की इसके बचपन में ही मृत्यु हो गई थी, माता इतना अधिक गरीब एवं शारीरिक रूप से बीमार  है कि घर का खर्च भी ठीक से नहीं निकाल पाती और बच्चों के भोजन की व्यवस्था भी बमुश्किल कर पाती थी। जिसके कारण बालिका लगभग 10 वर्ष की हो गई किंतु आज तक भी बालिका की मां किसी स्कूल में उसे दाखिला नहीं दिला सकी थी। मैं मन से चाहती थी कि मैं इस बच्ची को स्कूल तक पहुंचा सकूं। हमारा यह  प्रयास लगभग 6 माह से चल रहा था जो अब जाकर पूरा हुआ। इस नेक कार्य में अविनाश भदौरिया जी का भी हमें पूरा सहयोग मिला। उनके सहयोग द्वारा ही बालिका को मै कस्तूरबा गाधी आवासीय छात्रावास मे पहुंचा सकी हूं। जहां उसके रहने, खाने व शिक्षा की व्यवस्था उचित रूप से हो सकेगी और उसकी शिक्षा कक्षा 12 के लिए सुरक्षित हो गई है। मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। हमारी टीम आगे भी गरीब बालिकाओं की मदद शिक्षा दीक्षा को लेकर इसी तरह प्रयासरत रहेगी। वही इस कार्य में टीम मनु मन की आवाज फाउंडेशन के इंजीनियर अर्क शर्मा, मधुरमोहन शर्मा, संजीव बालियान ,अधिवक्ता पुनीत कंसल आकाश भारद्वाज एवम् दिव्यांश शर्मा उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!