
सुरेंद्र शर्मा
हरिद्वार। हरिद्वार की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती संगीता आर्य की अगुवाई में जिला हरिद्वार मुख्यालय के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण द्वारा जिला कारागार, रोशनाबाद का निरीक्षण किया और जागरूक शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण तथा जागरूक शिविर के दौरान बंदियों को उनके अधिकारों के संबंध में अवगत कराया गया। समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा बंदियों की समस्याओं को सुना गया तथा अभय सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा निःशुल्क दिये जाने वाली विधिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
More Stories
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।
मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन, डीएम/एसएसपी ने मां मनसा देवी से हरकी पौड़ी तक पद यात्रा करते हुए किया निरीक्षण, दिए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश।