
ब्यूरो
गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित सरस्वती विहार निवासी एक युवक की जिम करते वक्त हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई। घटना के वक्त युवक ट्रेडमिल पर रनिंग कर रहा था। ट्रेडमिल दौड़ते हुए अचानक गिर गया और घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।
[yotuwp type=”videos” id=”RUtEVIjlr_0″ ]
गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले सिद्धार्थ कुमार पुत्र विनय कुमार सिंह बिहार के मूल निवासी हैं। शनिवार दोपहर 11:55 पर वह खोड़ा के सरस्वती विहार स्थित जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए अचानक सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही सिद्धार्थ की मौत हो गई। अचानक मृत्यु के बाद परिजन सिद्धार्थ शव को बिहार पैतृक गांव बिहार ले गए। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
2027 का रण जीतने के लिए कांग्रेस सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने दिया कांग्रेसियों को जीत का सूत्र। कहा बूथ मजबूत से लहराएगा कांग्रेस का परचम।