ब्यूरो
देहरादून। देहरादून के बल्लूपुर चौक के पास अचानक एक गैराज में आग लग गई। देखते ही देखते इस आग में गैराज में रखी एक कार जल कर खाक हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार जीएमएस रोड के पास एक गैराज में आग लग गई। आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। इस आग में गैराज में रखी एक i10 कार जलकर राख हो गई। गैराज में रखा काफी सारा सामान भी जल गया है। एक घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
More Stories
पुलिस ने चाइनीज़ माँझा बेचने वाले लोगों की काटी पतंग। बीएनएस की धाराओं में किए मुकदमे दर्ज।
निकाय चुनाव: कांग्रेस को लग रहे हैं झटके पर झटके। बड़े से छोटे पदाधिकारियों पर लग रहे हैं अपने चहेतों को टिकट देने और बेचने के आरोप।
हाड़ कंपाती ठंड: देर रात हर की पैड़ी क्षेत्र में डीएम और कप्तान ने कंबल किए वितरित।