सुनील मिश्रा
हरिद्वार। श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान के तत्वाधान में ज्वालापुर का तीन दिवसीय प्रसिद्ध गुघाल मेला कल मंगलवार 26 सितंबर को विधिवत रूप से प्रारंभ हो रहा है जो 28 सितंबर बृहस्पतिवार तक आयोजित होगा। इस बारे में पंचायती धड़ा फिराहेडियान के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक एवं मेला संयोजक महेश तुम्बडिया एवं कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरा अनुसार श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज का तीन दिवसीय प्रसिद्ध गुघाल मेला का आयोजन बडे हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। मेला मंगलवार 26 सितंबर से प्रारंभ होकर 28 सितंबर बृहस्पतिवार तक ज्वालापुर के प्रसिद्ध पांडे वाला के विशाल ग्राउंड में आयोजित होगा। जिसकी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस बाबत पंडित उमाशंकर वशिष्ठ ने बताया कि गुघाल मेले में भक्तगण अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर गोगा महाराज को निशाना व प्रसाद अर्पित कर पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना करते हैं जिसके चलते सभी भक्तों की सुरक्षा के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं इस वर्ष गुघाल मेला को भव्य रूप प्रदान किया गया है। मेले में सुंदर सजावट के साथ आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु स्वच्छ जल प्रकाश व्यवस्था पुलिस सुरक्षा व्यवस्था आदि के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। मेले में बच्चों के लिए छोटे झूले एवं बड़े झूले विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। साथ ही गृह उपयोगी सामान खान की दुकान, चाट, आइसक्रीम, क्रोकरी, खिलौने, श्रृंगार का सामान, कॉस्मेटिक, लकड़ी का सामान आदि की दुकान सुंदर व्यवस्थित तरीके से लगवाई गई है। मेले में शांति व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम आदि का पर्व की भांति पूर्ण सहयोग रहेगा। वहीं मेले से पूर्व सोमवार को सायंकाल मे पवित्र छड़ी को जोगियो द्वारा नगर भ्रमण कराया गया।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा