
मनोज सैनी
हरिद्वार। दीपावली पर्व के दृष्टिगत उप जिला अधिकारी हरिद्वार के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा विकासखंड बहादराबाद के अंतर्गत विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं होटल ढाबों में गैस की कालाबाजारी एवं घरेलू गैस के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से 22 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापामारी की गई जिसमें 19 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। उप जिला अधिकारी हरिद्वार द्वारा क्षेत्र अंतर्गत समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर कमर्शियल सिलेंडर उपयोग करने के निर्देश भी दिए गए। टीम में श्री अजय वीर सिंह उप जिला अधिकारी हरिद्वार श्रीमती पूनम सैनी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बहादराबाद एवं श्रीमती ममता ग्वाडी पूर्ति निरीक्षक बहादराबाद उपस्थित रहे।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।