क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में भूमाफिया द्वारा करीब 1 करोड़ 11 लाख की स्टांप चोरी करने का मामला सामने आया है। सुभाष नगर ज्वालापुर के रहने वाले आदित्य कुमार शर्मा ने स्टांप चोरी की शिकायत जिलाधिकारी हरिद्वार से कर भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
दरअसल हरिद्वार – दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित सिंहद्वार से आगे एक जमीन की बिक्री में एक करोड़ से ज्यादा की कर चोरी की गई है, विक्रेता सुनीता मनचंदा पत्नी स्वर्गीय महेंद्र कुमार, राहुल मनचंदा पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कुमार, रोहित मनचंदा पुत्र स्वर्गीय महेंद्र कुमार द्वारा श्रवण कुमार स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार गुप्ता को ये जमीन बेची है, जिसका बैनामा 17 नवंबर 2023 को उप निबंधक कार्यालय हरिद्वार में किया गया है। रजिस्ट्री में जमीन को नगर निगम क्षेत्र से बाहर दर्शाया गया है। जबकि उक्त जमीन नगर निगम के वार्ड नंबर 54 में आती है। आरोप है कि बैनामें में जमीन को कृषि कार्य दर्शाया गया है, जबकि मौजूदा स्थिति में पिछले कई वर्षों से जमीन में कोई कृषि कार्य नहीं किया गया है। जमीन की चारों तरफ बाउंड्री वॉल हो रखी है, पास में गुरुकुल महाविद्यालय है और आसपास भवन बने हुए हैं। भूमाफिया ने झूठे तथ्य पेश करके और सही तथ्यों को छुपा कर करीब एक करोड़ 11 लख रुपए की स्टांप चोरी की है। मामला सामने आने के बाद आदित्य कुमार शर्मा द्वारा भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु व स्टांप शुल्क वसूलने के लिए जिलाधिकारी से शिकायत की गई है, उक्त जमीन की खरीद फरोख्त में आम आदमी पार्टी का एक बड़ा नेता भी शामिल है।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा