Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की पहल रंग लाई। उदय एप के जरिए घर बैठे नक्शे पास करा रहे उपभोक्ता।

उदय एप ने किया सुशासन का सपना साकार, एचआरडीए ने घर जाकर बांटे नक्शे

मनोज सैनी

हरिद्वार। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की सुशासन की परिकल्पना को साकार करते हुए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आईएएस श्री अंशुल सिंह जी की पहल पर हरिद्वार के उपभोक्ता घर बैठे नक्शे पास करा रहे हैं। उदय एप और आनलाइन आवेदन के जरिए उपभोक्ता घर बैठे सौ मीटर क्षेत्रफल वाले मकानों के नक्शे पास करा रहे हैं। यही नहीं इन नक्शों को हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के कर्मचारी घर- घर जाकर बांट रहे हैं। अपने घर पर प्राधिकरण के कर्मचारियों के नक्शा बांटने से आवेदनकर्ता काफी उत्साहित हैं और एचआरडीए की पहल का स्वागत कर रहे हैं।
वीसी श्री अंशुल सिंह जी ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुए उदय एप तैयार कराई,​ जिस पर नक्शा पास कराने के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इस एप का हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने शुभारंभ किया था। लोगों में प्राधिकरण के इस अच्छी पहल के प्रति जागरुकता लाने के लिए प्राधिकरण के कर्मचारी पास हुए नक्शे घर—घर जाकर बांट रहे हैं। साथ ही उपभोक्ताओं का फीडबैक भी ले रहे हैं।
प्राधिकरण के वीसी आईएएस श्री अंशुल सिंह जी ने बताया कि अक्सर उपभोक्ताओं को नक्शा पास कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हमने इन समस्याओं को समझकर उनका निराकरण करने की पहल की और उदय एप को लांच किया। इस एप के जरिए आसानी से आप नक्शा के लिए जरुरी दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
जिसके बाद बहुत ही कम समय में आपको नक्शा पास हो जाएगा। यही नहीं प्राधिकरण के इंजीनियर और कर्मचारी पास हुए नक्शों को उनके घर पर जाकर बांट रहे हैं। अभी तक पचास से अधिक उपभोक्ताओं को नक्शे बांटे जा चुके हें और बाकी की प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा कि वो खुद इसका सुपरविजन प्राधिकरण के सचिव श्री उत्तम सिंह चौहान के साथ मिलकर कर रहे हैं। प्राधिकरण की इस पहल से लोगों में उत्साह है और लोग प्राधिकरण के रचनात्मक कार्यो की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Share
error: Content is protected !!