मनोज सैनी
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों से प्रभावित होकर रविवार को बैरागी कैंप कनखल स्थित परशुराम घाट पर सैकड़ो युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली ।
इस अवसर पर पार्टी की पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमा भंडारी और पूर्व जिला अध्यक्ष इं. संजय सैनी ने युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण करने वालों में सागर सिंह, पवन सैनी,अनिता, पूनम सिंह , सुरेश सिंह,प्रेम पाल सिंह वीरभद्र सिंह हुकुम सिंह, सोनू चौहान, सोनू, दिया, सर्वेश, सीमा, सोमवती, बाबूराम, मदन चौधरी ,गीता चौधरी, सुमित, लक्ष्मी,पुनित, वीर सिंह, बलबीर सिंह, मंजू, विजय ठेकेदार अमर, ऋषिपाल सैनी, गीता देवी ,नीता देवी, रमन, आर्यन, मनीष कुमार, तेजल कश्यप, रविंद् सैनी तिलकराम जसवीर, राजकुमारी कश्यप, राका भाई, राकेश गोविंदा, पीपल कश्यप, सत्यम, मुखिया ,मीनू, सविता,अजिता,शंकर सिंह संगीता भारद्वाज, अजीत कुमार, साध्वी मंजू, अशोक कुमार, अजय कुमार गुप्ता, नंदकुमार, राकेश कुमार नितिन राजपूत, नितिन राजपूत, विनोद कश्यप, अनीता देवी, दिनेश राजभर, सागर कुमार , दीपक ,हरिराम, राजेश थापा, चंद्रपाल सिंह, संजू सिंह अनिल सिंह ,राजेश कुमार, विनोद पाल, बॉबी ,रघुवर प्रसाद , प्रेम कुमार, छोटू कुमार, राजकुमार ,छोटू कुमार, नरेश सैनी, सपना नरेश, सैनी, शोभित शर्मा ,राधा देवी, सिद्धार्थ, अनीता, शबनम चौधरी, रामप्यारी, बालेश्वर प्रसाद, रामचरण, मन्नू शर्मा, बलराम, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।इस अवसर पर हेमा भंडारी ने कहा की आम आदमी पार्टी की दो बड़े राज्यों में सरकार है । आम आदमी पार्टी का संगठन पूरे देश में तेजी से विस्तार हो रहा है। आम आदमी पार्टी की नीतियां लोगों को प्रभावित कर रही हैं। इन्हीं नीतियों का असर है कि अब भाजपा और कांग्रेस भी अरविंद केजरीवाल की नीतियों को अपने राज्यों में कॉपी पेस्ट कर रहे है।
पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इं. संजय सैनी ने कहा आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली हुई पार्टी है। दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी अब तेजी से विकास कार्य हो रहे है। दिल्ली इकलौता ऐसा राज्य है जहां पर दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 2025 तक 80% इलेक्ट्रिकल बस चलाने का लक्ष्य रखा है। पंजाब में डायल 1076 योजना जनता को काफी पसंद आ रही है जिसमें सरकारी कामों के लिए अब दफ्तर में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है सरकार आपके घर आएगी। ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं जिनका लाभ जनता को प्रत्यक्ष रूप से मिल रहा है और आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा की आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। आम आदमी पार्टी की नीतियों का ही असर है कि अब भाजपा भी अपने शासित राज्यों में केजरीवाल मॉडल को लागू कर रही है। आम आदमी पार्टी हरिद्वार ने अब तक 10 वार्डों में मोहल्ला रिपेयर कैंप के जरिए 250 से भी अधिक परिवारों के निशुल्क सिविल रिपेयरिंग कार्य कराए हैं। जल्दी आम आदमी पार्टी सभी वार्डों में मेडिकल कैंप और सफाई अभियान चलाएगी ताकि लोगों को राहत मिल सके।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती, संगठन महामंत्री आशीष गॉड, सी वाई एस एस जिला अध्यक्ष अमनदीप, जिला उपाध्यक्ष शीशुपाल सिंह नेगी, विधानसभा उपाध्यक्ष धीरज पीटर, मयंक गुप्ता, शिवम सैनी, संजय गौतम, अर्जुन सिंह, शाहीन अशरफ प्रवीण कुमार, राम प्रकाश कौशल,गंगेश कुमार, विशाल शर्मा, मौजूद रहे।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा