
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने हेत्तमपर में देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए 2 युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम ने हेत्तमपुर में शिवम एकेडमी के निकट स्थित मकान में छापेमारी कर 2 युवतियों और 1 युवक को दबोचा। जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री और कुछ नगदी बरामद की है। तीनों को हिरासत में लेकर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धारा 688/2023 धारा 3,4,5,7 के तहत थाना सिड़कुल में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार युवक शीतल सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी मौ० खुशहालपुर थाना बाजपुर ऊधमसिंह नगर हाल पता सुमननगर रानीपुर हरिद्वार का निवासी है।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।