Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सिडकुल पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़। 2 युवतियों सहित 3 गिरफ्तार।

क्राइम ब्यूरो

हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने हेत्तमपर में देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए 2 युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम ने हेत्तमपुर में शिवम एकेडमी के निकट स्थित मकान में छापेमारी कर 2 युवतियों और 1 युवक को दबोचा। जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री और कुछ नगदी बरामद की है। तीनों को हिरासत में लेकर अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धारा 688/2023 धारा 3,4,5,7 के तहत थाना सिड़कुल में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार युवक शीतल सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी मौ० खुशहालपुर थाना बाजपुर ऊधमसिंह नगर हाल पता सुमननगर रानीपुर हरिद्वार का निवासी है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!