
मनोज सैनी
क्रिसमस पार्टी में हुई कमेंट बाजी को लेकर शराब के नशे में एक युवक ने एक युवती की कार से कुचलकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने मृतका के साथी को भी कार से कुचलने की कोशिश की। युवती को कार से कुचलने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वारदात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र के एवरलैंड विश होटल की बताई जा रही है जहां मामला क्रिसमस की पार्टी थी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। घटना से शहर में हड़कंप मचा हुआ है। लोग युवती की हत्या का वीडियो देख सकते में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी मंगेश जयपुर के मानसरोवर में कपडे की दुकान का काम करता है। क्रिसमस की रात आरोपी मंगेश अपनी महिला दोस्त के साथ एवरलैंड विश होटल में पार्टी करने गया था। पार्टी में शराब पीने से वह धुत्त हो गया था। इसी पार्टी में मृतका उमा सुथार अपने साथी राजकुमार के साथ पहुंची थी। पार्टी चल रही थी, इसी बीच किसी कमेंट को लेकर उमा सुथार का मंगेश और उसकी महिला दोस्त से विवाद हो गया। आरोप है कि नशे की हालत में होने के कारण मंगेश ने विवाद को तूल दे दिया।
विवाद बढ़ने पर उमा पार्टी से जाने लगी। उसने अपने घर जाने के लिए कैब बुक कर ली। जब वह कैब में बैठी तो वहां आरोपी मंगेश अपनी महिला दोस्त के साथ आ गया। आरोप है कि मंगेश ने बेसवॉल के डंडे से कैब का शीशा तोड़ दिया. मामला यहीं शांत नहीं हुआ। आरोपी मंगेश और उसकी महिला दोस्त कार में बैठे। मंगेश ने पहले अपनी कार से उमा के साथी राजकुमार को हिट किया। उसके बाद आरोपी ने गाड़ी को बैक कर उसे उमा पर चढ़ा दिया।
घटना का वीडियो आया सामने
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि पहले कार सवार रईसजादे मंगेश ने कार को रिवर्स लिया और फिर तेज रफ्तार से कार आगे बढ़ाते हुए राजकुमार और उमा सुथार को कुचलकर कार लेकर फरार हो गया। कार की टक्कर लगने से राजकुमार दूर उछल गया था जबकि उमा के ऊपर से कार का पहिया गुजर गया था। दोनों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उमा को मृत घोषित कर दिया जबकि राजकुमार का घायल हालत में इलाज चल रहा है। घटना के बाद आरोपी मंगेश और श्रेया फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
एक और शातिर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जहर देकर मार डाला।
प्रेमिका ने प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर कराई अपने देवर की हत्या, देवर की जमीन पर थी महिला आरोपी की नजर।