लखपत सिंह राणा
रुद्रप्रयाग। श्री अयोध्या धाम में आज सभी के आराध्य भगवान श्री रामलला जी के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालय डॉ0 जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में श्रीराम-राघवेन्द्र गौरव शिरोमणि सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा केदारघाटी के विभिन्न गाँवों में होने वाली रामलीलाओं में अपना योगदान प्रदान करने वाले एक सौ पचास कलाकारों, निर्देशकों एवं कथावचकों को मुख्य अतिथि श्रीमान चण्डी प्रसाद भट्ट जी-माननीय उपाध्यक्ष सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड सरकार के हाथों श्री राम राघवेन्द्र गौरव शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह से पहले विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अक्षत कलश के साथ श्रीराम परिवार की सुन्दर झांकी निकाली गई। झांकी विश्वनाथ मन्दिर परिसर से निकलकर गुप्तकाशी नगर क्षेत्र से होते हुए विद्यालय परिसर तक निकाली गई। विद्यालय परिसर में श्रीराम परिवार की झांकी का भब्य स्वागत किया गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान चण्डी प्रसाद भट्ट जी ने कहा कि आज का दिन एक महान दिन है और बहुत लम्बी प्रतीक्षाऔर रामभक्तों के संघर्षों के बाद आज भगवान श्री राम अपने स्थान पर विराजमान हो गये हैं। इस ऐतिहासिक दिवस पर विद्यालय प्रबन्धन दवारा सम्मान समारोह का आयोजन भी निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक आयोजन है। जिसके लिए विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है।
सम्मान श्रृंखला में ग्यारह गाँव रामलीला समिति गुप्तकाशी के सभी पात्र, कलाकार व निर्देशक, श्री रामलीला समिति अगस्त्यमुनी, ऊखीमठ, कालीमठ, कोटमा, कविल्ठा, डूंगर, त्रियुगीनारायण, पैलिंग, कंडारा, पसालात,गुप्तकाशी,देवर, नाला,आदि गांवों की रामलीला के निर्देशक,वादक, पात्र, क्षेत्र के कथावाचकों के साथ-साथ विभिन्न रामलीलाओं में भूमिका निभाने वाले अपने विद्यालय के छात्र छात्रायें और शिक्षक भी शामिल रहे।
इस अवसर पर श्री बद्री केदार मंदिर समिति के मुख्य पुजारी जी श्रीमान शिव शंकर हिरेमठ जी ने कहा कि आज के इस श्री राम राघवेंद्र सम्मान के नाम में जहाँ राम शब्द उत्तर भारत और राघवेंद्र शब्द सुदूर दक्षिण भारत का अहसास करा रहा है, जो अपने आप में जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी भगवान श्री राम के प्रति भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण है।
ग्यारह गांव रामलीला समिति के संरक्षक एवं संस्कृतिकर्मी श्री सुरेंद्र दत्त नौटियाल जी ने रामलीला के सभी पात्रों को आज के दिन सम्मानित किये जाने हेतु जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक साथ दो-तीन पीड़ियों के पात्रों को सम्मानित करना एक अलग तरह की पहल सराहनीय है। कार्यक्रम संयोजक साँसद प्रतिनिधि श्री वेद प्रकाश जमलोकी जी द्वारा सभी सम्मानित होने वाले राम भक्तों को इस पुण्य पर्व पर हार्दिक बधाई दी और संस्थान के इस पुनीत कार्य की सराहना की। विद्यालय के प्रबन्धक श्री मनोज बेंजवाल जी द्वारा राष्ट्र के उत्थान के लिए राम राज्य की कल्पना को साकार होने पर हर्ष जताया। इस अवसर पर श्री केदारनाथ जी के पूज्य पुजारी, श्रद्धेय पुरोहितों एवं श्रेष्ठ आचार्यों द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमान चण्डी प्रसाद भट्ट जी-माननीय उपाध्यक्ष सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड सरकार* का स्वस्तिवाचन के साथ स्वागत कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।वेदपाठी श्री विश्व मोहन जमलोकी जी द्वारा संस्थान के इस कार्य हेतु संपूर्ण विद्यालय परिवार को शुभकामनायें प्रदान की। विद्यालय की हिन्दी प्रवक्ता
विद्यालय एवं सोसाइटी के संस्थापक श्रीमान लखपत सिंह राणा जी ने कहा कि विद्यालय ने आज का दिन सम्मान के लिए इसीलिए चुना ताकि सम्मानित होने वाले सभी रामभक्त पात्रों को यह सम्मान सदियों तक याद रहे। उन्होंने इस अवसर पर संघ के अधिकारियों द्वारा अयोध्या धाम से लाए अक्षत कलश को विद्यालय के कार्यक्रम में सम्मिलित करने,मुख्य अतिथि महोदय, सभी सम्मानित होने वाले राम भक्तों,भजन मंडलियों की माताओं बहिनों, विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों एवं छात्रों-छात्राओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया और भगवान श्री राम से सभी के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर बद्री केदार मंदिर समिति के सदस्य श्री निवास पोस्ती, वेदपाठी श्री नवीन मैठाणी,ग्यारह गांव रामलीला समिति एवं व्यापार संघ अध्यक्ष श्री मदन सिंह रावत,पूर्व प्रधान कमल रावत,सम्मानित होने वाले राम भक्त,विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाएं अभिभावक एवं विद्यार्थीआदि मौजूद रहे।
More Stories
कारिडोर हटाओ हरिद्वार बचाओ: 1 दिसम्बर को विशाल मशाल जुलूस निकलेगी कांग्रेस। जनांदोलन कर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी कांग्रेस: मुरली
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा