![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/01/Compress_20240125_194400_0446.jpg)
ब्यूरो
हरिद्वार। जल निगम- जल संस्थान संयुक्त मोर्चे के बैनर तले पेयजल कर्मचारियों ने आज अपनी विभिन्न मांगों को पूरा नहीं किए जाने को लेकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए शहर में रैली निकाल नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार संयुक्त मोर्चे के जिला संयोजक कुमार गौरव एवं जिला संयोजक धन सिंह नेगी के नेतृत्व में समस्त महिला एवं पुरुष कर्मचारी आज गुरुवार को सुबह भारी संख्या में उत्तराखंड पेयजल निगम कार्यालय के बाहर प्रांगण में इकट्ठा हुए तथा वहां से एकत्रित हो कर अपनी रैली की शुरुआत की।
इस दौरान सड़कों पर जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए पेयजल कर्मचारियों की रैली हरिद्वार रोड शिव मूर्ति चौक से वापसी होते हुए पुरानी कचहरी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर जाकर संपन्न हुई। जहां पर संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार को माननीय मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से उत्तराखंड पेयजल निगम एवं उत्तराखंड जल संस्थान का एकीकरण करते हुए शीघ्र राजकीयकरण किए जाने U U S D A द्वारा कराए जा रहे समस्त पेयजल/सीवरेज निर्माण कार्य उत्तराखंड पेयजल निगम के माध्यम से कराए जाने तथा उक्त कार्यों का अनुरक्षण/संचालन उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा कराए जाने तथा शहरी विभाग में वर्षों से प्रतिनियुक्ति पर तैनात अभियंताओं को तत्काल उनके मूल विभाग में वापिस किए जाने, शहरी विकास विभाग द्वारा A D B से लिए गए लोन के सापेक्ष कराए गए समस्त पेयजल/सीवरेज कार्यों की जांच एसआई टी गठित कर किए जाने की प्रमुख मांगों को संयुक्त मोर्चे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से शीघ्र पूरा किए जाने का अनुरोध किया है।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।