
मनोज सैनी
हरिद्वार। युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने बताया कि अग्निवीर योजना के खिलाफ और पुलवामा में शहीद हुए 44 जवानों की शहीदी के लिए 18 फरवरी को 11 बजे यूथ कांग्रेस भगतसिंह चौक से देवपुरा चौक तक पैदल न्याय यात्रा निकलेगी। खुराना ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश की सेना को कमजोर करने के साथ साथ रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ भी धोखा कर रही है। उन्होंने कहा आज देश में युवा रोजगार के लिए तरस गया है और वह कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है। उन्होंने कहा कि देश का युवा, किसान, महिलाए मोदी जी के जुमलों को समझ चुका है और वह आने वाले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहता है। युवा अब जाग चुका है, इसलिए अब वह हिंदू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद के छलावे में नहीं आने वाला है और रोजगार, महिला सुरक्षा के नाम पर कांग्रेस पार्टी को वोट कर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करते हुए कांग्रेस की सरकार बनाएगा।
More Stories
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।