Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की लोकसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग।

संजय आर्य

हरिद्वार। युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विमल चौधरी की अध्यक्षता में कनखल में हुई बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकसभा के चुनाव मे स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की है। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हाईकमान से मांग की है की यदि भाजपा का मुकाबला कर जीतने की उम्मीद करनी है तो किसी स्थानीय नेता को ही कांग्रेस चुनाव मैदान मे उतारे।
हरिद्वार लोकसभा सीट हमेशा से ही चर्चित और हाई प्रोफ़ाइल सीट रही है। कांग्रेस हो अथवा भाजपा दोनों नें ही हमेश यंहा से हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से बाहर के नेता को ही चीनव मैदान मे उतारा है। दोनों ही पार्टियों द्वारा इस बार भी बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने की संभावनाओं को देखते हुऐ स्थानीय कार्यकर्ताओ मे रोष है। युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विमल चौधरी की अध्यक्षता मे कनखल में कार्यकर्ताओ की एक बैठक मे वक्ताओ नें इस बार किसी भी स्थानीय नेता को ही कांग्रेस का टिकट देने की मांग की। बैठक मे कार्यकर्ताओं नें कहा की भाजपा का मुकाबला स्थानीय प्रत्याशी ही कर सकता है। बैठक मे विमल चौधरी, कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, आदर्श शर्मा, गवाक्ष जोशी, विशाल सैनी, घनश्याम, राजेश शर्मा, रामकिशन सक्सेना, गजेंद्र जोशी, कपिल गुप्ता, रचित अग्रवाल, आदि सहित तीन दर्जन से ज्यादा कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Share
error: Content is protected !!