
मनोज सैनी
हरिद्वार। स्थानीय विधायक मदन कौशिक जी की निवास क्षेत्र खन्ना नगर में देर रात होली लगाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार होलिका दहन के लिए को खन्ना नगर में होली स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। एक पक्ष होलिका स्थापित करने पर अड़ा हुआ है तो दूसरा पक्ष होलिका न स्थापित हो को लेकर अड़ा हुआ है। बहरहाल पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई है।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित।
चुनावी प्रक्रियाओं की मजबूती के लिए पार्टी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता बातचीत के लिए आमंत्रित।
प्रदेशभर में 29 हजार टीबी मरीज किये गये चिन्हित, 23 हजार लोगों ने दी टीबी को मात: रावत