Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सैनी समाज ने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का लिया संकल्प।

मनोज सैनी
रुड़की। पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे सैनी समाज के संरक्षक, मार्गदर्शक और पूर्व मंत्री श्री राम सिंह सैनी जी के स्वास्थ्य का हालचाल और कुशल क्षेम लेने उत्तराखंड के पूर्व मंत्री श्री हरीश रावत जी उनके आवास पर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री के आने की सूचना पाकर जनपद के सैनी समाज के राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं का पूर्व मंत्री जी के आवास पर जमावड़ा लग गया। जिसमें प्रदेश महासचिव राजकुमार सैनी, हरिद्वार से वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी, शिक्षक, समाजसेवी व स्कॉलर्स होल्ड के एम डी श्री श्याम सिंह नागयान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुल्की राज सैनी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सैनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा जयचंद सैनी, निरंजनपुर से जिला पंचायत सदस्य संजय सैनी, मगन पाल सैनी, मीनू सैनी, नगला से जयपाल सैनी, सौ सिंह सैनी, अध्यक्ष सैनी विकास समिति, चैयरमैन कर्मपाल सैनी जी, यशबीर सैनी जी, कांग्रेस नेता आदेश सैनी जी, अतुल सैनी जी, पत्रकार मोनू सैनी जी, डॉ0 राजेन्द्र सैनी जी, डॉ0 जयचन्द सैनी जी, महीपाल सैनी, अमित सैनी सलेमपुर, एडवोकेट चंद्र मोहन सैनी, डा राजेंद्र सैनी, अजय सैनी, डा वैभव सैनी आदि उपस्थित थे।

इनके साथ साथ हरिद्वार से वरिष्ठ नेता और पीसीसी सदस्य मुरली मनोहर, रुड़की के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, समर्थ अग्रवाल, मनोज जाटव, गोपाल नारसन आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर सभी ने हरीश रावत जी को आश्वासन दिया की जिस प्रकार 2022 के चुनाव में सैनी समाज ने अपनी निर्णायक भूमिका निभाते हुए हरीदार जनपद से कांग्रेस से 5 विधायक निर्वाचित करवाकर भेजे थे उसी प्रकार आज संकल्प लेते हुए एक बार फिर सैनी समाज अपनी एकजुटता दिखाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को संसद में भेजने का काम करेंगे।

राम सिंह सैनी जी ने सैनी समाज के लोगों को आह्वान किया की देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार लाना जरूरी है।

राजकुमार सैनी ने कहा की देश में बेरोजगारी, महंगाई की बढ़ती समस्या को देखते हुई युवा वर्ग और महिलाओं को आगे आकर कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर महंगाई और बेरोजगारी को ख़त्म करना होगा।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र सैनी ने कहा की आज फिर एक बार अंग्रेजों के गुलाम और उनके कर्मचारियों ने देश में फिर वही हिटलर शाही का दौरा ला दिया है। उन्होंने कहा की जिन लोगों का देश की आजादी में कोई योगदान नहीं था आज वे देश भक्त बने बैठे है और अंग्रेजों की फूट डालो राज करो की नीति पर चल रहे हैं और पिछले 10 सालों से देश में नफरत का माहौल बना दिया है। इस नफरत के माहोल को बदलना होगा और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताना होगा।

Share
error: Content is protected !!