
मनोज सैनी
झबरेडा।
देर रात हरिद्वार पुलिस की थाना झबरेड़ा क्षेत्रांतर्गत ढोर-डंगर चुराने वाले बदमाशों के साथ झबरेडा मंगलौर नहर पटरी में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड में बोलर पुत्र तालिब निवासी ग्राम चांदपुर गागलहेड़ी सहारनपुर के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर इसके तीन साथी मौके से फरार हो गये। पुलिस के आला अधिकारी द्वारा मौका मुआयना कर रुड़की सिविल अस्पताल जाकर घायल की जानकारी ली गई।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।