Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

टांडा भनेड़ा में भैंसा को लेकर हुई थी लट्ठबाजी। पुलिस ने 10 को हिरासत में लिया।

मनोज सैनी

मंगलौर। आगामी विधानसभा मंगलौर उपचुनाव के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा मंगलौर क्षेत्रांतर्गत सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुऐ असामाजिक एवं गुण्डा तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

सोशल मीडिया पर मंगलौर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम टांडा भनेड़ा में दो मुस्लिम पक्षों के बीच चल रहे ताबड़तोड़ लाठी डंडों से एक दूसरे पर वार करते हुए, का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा मामले में कड़ी कार्यवाही करने हेतु एसपी देहात एवं सीओ मंगलौर को निर्देशित किया गया।

जिसपर मंगलौर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जानकारी करने पर उक्त वीडियो गांव टांडा भनेड़ा का होना सामने आया जिसमें जानकारी करने पर “एक पक्ष का भैंसा, दूसरे पक्ष की गली में जाने”, जैसी मामूली सी बात को लेकर बोलचाल से शुरू हुई लड़ाई ने लाठी डंडों का रूप ले लिया।

जिसपर मंगलौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर शांति भंग करने के आरोप में 10 व्यक्तियों आरिफ पुत्र अब्दुल हफीज उम्र 36 वर्ष,  राहिल पुत्र युसूफ उम्र 18 वर्ष, आश मोहम्मद पुत्र फुरकान उम्र 21 वर्ष, मतलूब पुत्र शकील अहमद उम्र 25 वर्ष, नफीस पुत्र अनीस अहमद उम्र 45 वर्ष, फुरकान पुत्र मेहरबान उम्र 33 वर्ष, उसमान पुत्र शमीम उम्र 26 वर्ष, इमरान पुत्र मेहरबान उम्र 35 वर्ष, अनस पुत्र मोहसीन उम्र 32 वर्ष, अरमान पुत्र इकबाल उम्र 21 वर्ष, समस्त निवासीगण टाडा भनेडा थाना मंगलौर हरिद्वार को हिरासत में लेते हुए 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।

Share
error: Content is protected !!