
मनोज सैनी
लक्सर। लक्सर थाना क्षेत्र के ग्राम बहादारपुर खादर में 2 जुलाई को हुए अशोक सैनी हत्याकांड में फरार चल रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी पंकज अभी गिरफ्त से बाहर है।
बता दें कि 2 जुलाई को वादिनी सुनीता पत्नी अशोक सैनी निवासी बहादरपुर खादर ने उसके पति को लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या करने व मोबाइल, पिस्टल लूटकर ले जाने के संबंध में 05 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 624/24 धारा 310(3), 115(2), 61(2) बीएनएस दर्ज कराया गया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए लक्सर पुलिस द्वारा 2 आरोपियों अमरीश व गुरमीत को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फरार चल रहे 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के सैनी समाज ने लक्सर कोतवाल को 11 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया था। जिसके चलते लक्सर पुलिस भारी दबाव में थी। इसी दबाव के चलते पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दौराने विवेचना अजय पुत्र शुक्रिया का नाम प्रकाश में आने पर अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा लक्सर क्षेत्र से घटना में शामिल अन्य 3 अभियुक्तों कंवरपाल उर्फ भोला पुत्र बारु निवासी बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, राजीव पुत्र कवरपाल उर्फ भोला निवासी बहादरपुर खादर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, अजय पुत्र शुक्रिया निवासी धर्मुपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार को मृतक से लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल, 04 कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ दबोचा गया। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त पंकज की तलाश जारी है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।