![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/07/Compress_20240714_164546_6304.jpg)
मनोज सैनी
हरिद्वार। मंगलौर, बद्रीनाथ उपचुनाव में हुई जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा देवपुरा चौक पर ढोल नगाड़ों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई देते हुए कहा कि मंगलौर व बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में जनता ने फिर एक बार कांग्रेस पर विश्वास जताया जिस प्रकार से मंगलौर विधानसभा में शासन प्रशासन ने भाजपा को जीतने के लिए लठ तंत्र का प्रयोग किया,जिसे जनता ने वोट की चोट से लोकतंत्र को मजबूत करने का काम किया। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने लठतंत्र को हराकर लोकतंत्र को जिताने का काम किया है।
इस मौके पर निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव,इसरार अहमद, शहाबुद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी, सुहैल कुरैशी, वरूण बालियान,करतार सिंह खारी,सोम त्यागी,मनोज सैनी,नईम कुरैशी, बलजीत सिंह,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कैश खुराना, विधानसभा अध्यक्ष तुषार कपिल, नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान,ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, नितिन यादव,ऋषभ वशिष्ठ,अशोक गुप्ता,रेखा गुप्ता, गगनदीप सिंह, मुन्ना मास्टर,शौकत अली, मोहम्मद आरिफ आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
More Stories
फिर सुर्खियों में आया शांतरशाह मामला: कलियर से भाजपा प्रत्याशी रहे जय भगवान सैनी पर मृतक दलित युवती मामले की पैरवी कर रहे युवक ने लगाया जान से मारने का आरोप, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरू।
अर्धकुंभ-2027 को भव्य, दिव्य और सफल बनाने हेतु प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, डीएम ने सीसीआर में ली बैठक।
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।