![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/07/Compress_20240723_110510_0153.jpg)
मनोज सैनी
हरिद्वार। बाबा केदारनाथ धाम पर राजनीति कर रही भाजपा के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा 24 जुलाई से “श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा” की शुरुआत करने जा रहे है। जो 4 अगस्त को केदारनाथ धाम पर जाकर समाप्त होगी। यात्रा का शुभारंभ कल सुबह 9 बजे हर की पैड़ी से होगा।
उक्त जानकारी देते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया की केदारनाथ धाम के साथ जिस प्रकार प्रदेश के मुखिया स्तर हीन राजनीति कर रहे है और हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रहे हैं, उससे हिंदू जनमानस के मन में काफी आक्रोश है। गर्ग ने कहा की पहले तो मुख्यमंत्री दिल्ली जाकर केदारनाथ धाम ट्रस्ट के नाम से मंदिर की आधारशिला रखते है, जिसमें बाबा केदारनाथ से शीला भी ले जाते है और जब कांग्रेस और हिंदू जनमानस व केदारनाथ की जनता मुख्यमंत्री धामी के उक्त कृत्य का विरोध करती है तो मुख्यमंत्री आनन फानन में कानून बनाने की बात करते हैं।
इससे स्पष्ट होता है की भाजपा अपनी गलतियों पर प्रदा डालने का प्रयास कर रही है।
More Stories
फिर सुर्खियों में आया शांतरशाह मामला: कलियर से भाजपा प्रत्याशी रहे जय भगवान सैनी पर मृतक दलित युवती मामले की पैरवी कर रहे युवक ने लगाया जान से मारने का आरोप, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरू।
अर्धकुंभ-2027 को भव्य, दिव्य और सफल बनाने हेतु प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, डीएम ने सीसीआर में ली बैठक।
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।