मनोज सैनी
हरिद्वार। छपार मुजफ्फरनगर में उत्पात मचाने के बाद उत्पाती कांवड़ियों ने रुड़की में जमकर उत्पात मचाया और एक ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई की और उसकी ई रिक्शा में जमकर तोड़ फोड़ की।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लिब्बरहेडी की है, जहां ई-रिक्शा चालक द्वारा कांवड़ियों को साइड न देने के कारण कांवड़ियों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उत्पाति कावड़िए पुलिस के सामने ही ई -रिक्शा चालक की जमकर पिटाई की और उसके बाद e रिक्शा की जमकर तोड़फोड़ करते रहे। लाचार पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की, मगर वे तोड़फोड़ करने से नहीं रुके। घायल ही रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
More Stories
फिर सुर्खियों में आया शांतरशाह मामला: कलियर से भाजपा प्रत्याशी रहे जय भगवान सैनी पर मृतक दलित युवती मामले की पैरवी कर रहे युवक ने लगाया जान से मारने का आरोप, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरू।
अर्धकुंभ-2027 को भव्य, दिव्य और सफल बनाने हेतु प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, डीएम ने सीसीआर में ली बैठक।
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।