Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मुल्तान समाज कल्याण संस्था महरौली के संयोजन में 11 अगस्त को मनाया जाएगा 25वां मुल्तान जोत महोत्सव।

मां गंगा से दूध की होली खेलकर जोत अर्पित करेंगे हजारों श्रद्धालु : प्रेमी

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। मुल्तान समाज कल्याण संस्था महरौली के संयोजन 11 अगस्त को विशाल 25वां मुल्तान जोत महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसमें भूपतवाला स्थित मंडी गोविंदगढ़ धर्मशाला से हरकी पैड़ी तक बैंडबाजों एवं सुंदर झांकियों से सुसज्तित विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या मेें श्रद्धालु शामिल होंगे। मुलतान समाज कल्याण संस्था महरौली के अध्यक्ष प्रेम कुमार प्रेमी ने बताया कि सनातन धर्म के प्रति मुल्तान समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए 1911 से शुरू हुआ मुल्तान जोत महोत्सव हर वर्ष सावन के महीने में मुल्तान समाज से जुड़े लोगों द्वारा हरिद्वार में धूमधाम से मनाया जाता है। 11 अगस्त को मुल्तान समाज कल्याण संस्था द्वारा आयोजित जोत महोत्सव में देश के कोने-कोने से मुल्तान समाज के लोग शामिल होंगे। पूरी धूमधाम और श्रद्धा के साथ हरकी पैड़ी पर मां गंगा से दूध की होली खेलेंगे तथा गंगा में जोत अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुल्तान जोत महोत्सव की शुरुआत 1911 में मुलतान में रहने वाले भगत रूपचंद ने की थी। उन्होंने मुल्तान प्रांत से पैदल हरिद्वार आकर मां गंगा में जोत प्रवाहित कर इसक़ी शुरुआत की थी। भगत रूपचंद द्वारा शुरू की गयी यह यात्रा आज परम्परा का रूप ले चुकी है। इस अवसर पर अशोक छाबड़ा, गोल्डी, गौरव सचदेवा, कार्तिक यादव, विकास शर्मा, सुरेश कुमार, महेंद्र कालरा, हरीश जैन, अश्वनी नागपाल, सुरेश कुमार भोला, पवन, चंदन कुमार आदि मौजूद रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!