![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/08/Compress_20240808_195508_8542-1024x539.jpg)
मनोज सैनी
हरिद्वार।कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर कॉलोनी में युवकों के दो पक्षों में खुलेआम गाली गलौच, मारपीट और लाठी डंडे चले।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आर्यनगर के पीछे नहर पटरी पर बसी अवैध बस्ती राजीव नगर में रास्ते में खड़ी स्कूटी को लेकर पहले युवकों में झड़प हुई उसके बाद युवकों के दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौच, मारपीट और लाठी डंडे चले, जिससे अवैध रूप से बसी बस्ती में माहोल काफी गर्म हो गया। कॉलोनी वासियों के बीच बचाव के बाद युवक एक दूसरे को देख लेने की बात करके अपने अपने घर चले गए।
More Stories
अर्धकुंभ-2027 को भव्य, दिव्य और सफल बनाने हेतु प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, डीएम ने सीसीआर में ली बैठक।
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।
कांग्रेसी नेताओं ने दी पुलिस को चेतावनी। कहा भाजपा नेताओं के दबाव में पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया तो बड़े आंदोलन को बाध्य होगी कांग्रेस।