Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कॉरिडोर हटाओ.. हरिद्वार बचाओ: कांग्रेस की जनजागरण यात्रा का चौथा दिन, कहा कॉरिडोर योजना देश के तीर्थ स्थलों की पौराणिकता समाप्त करने की योजना।

मनोज सैनी

हरिद्वार। कॉरिडोर हटाओ.. हरिद्वार बचाओ के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा चल रही जन जागरण यात्रा कांग्रेस के चौथे दिन आज तुलसी चौक से शिवमूर्ति, वाल्मीकि चौक, बिरला घाट, भाटिया भवन से गुजरात भवन से रेलवे स्टेशन के सामने संपन्न हुई।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि कॉरिडोर योजना देश के तीर्थ स्थलों की पौराणिकता समाप्त करने की योजना है। बीजेपी वालो को तीर्थंटन और पर्यटन में अंतर नहीं मालूम है इसलिए इस स्थलों को बर्बाद करने का काम यह लोग कर रहे है। भास्कर ने कहा कि शहर की जनता को पूछना चाहिए कि टूटेगा क्या क्या और यदि टूटता है किरायेदारों को किस प्रतिशत में मुवावजा मिल पायेगा, सारी जन विरोधी योजना सामने आ जायेगी।

पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी नेता और नगर विधायक झूठ बोल रहे है कि विकास होगा, जबकि जहाँ जहाँ या हुआ वहां आम जनता परेशान हुई है और बीजेपी को हराया है। नगर विधायक जिस भी योजना को हरिद्वार के किये लाते है उसका विरोध होता है क्योंकि वह शहर के हित में होती नहीं है। नगर विधायक शहर की जरुरत समझते ही नहीं है।

महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि नगर विधायक स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल की बात क्यों नहीं करते, लेकिन कॉरिडोर जैसी योजना के किये वह शहर की जनता को गुमराहा करने का काम कर रहे है। पूर्व राज्यमंत्री रकित वालिया ने कहा कि या तो विधायक नगर हित में जनता के समर्थन में आ जाये वर्ना इस बार नगर विधायक जी को जनता चुनाव में सबक सिखाएगी।

पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि मेयर के कार्यकाल में हरिद्वार में हॉस्पिटल के लिए ज़मीने देकर हॉस्पिटलो का निर्माण करवाया या निर्माण नगर विधायक की राजनीती के कारण अटका रहा। नगर विधायक व्यक्तिगत धन लाभ की योजना लाते है और कांग्रेस जनहित की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुंदर मनवाल व महिला प्रदेश महासचिव शशि झा ने कहा कि कॉरिडोर से हरिद्वार का वजूद ही समाप्त हो जायेगा, यह जन विरोधी काम का समर्थन कर नगर विधायक जनता की नजर से गिर रहे है। संचालन प्रदेश प्रवक्ता ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रवि बाबू शर्मा, सरदार रमणिक सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र भारद्वाज, महेंद्र गुप्ता, आर्य नगर ब्लॉक् अध्यक्ष विकास चंद्रा, कनखल ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश वालिया, इंटक अध्यक्ष जगदीप असवाल, वसीम सलमानी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव व महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान, ओबीसी अध्यक्ष अंकुर सैनी, शाहनवाज़ कुरैशी, सतेन्द्र वशिष्ट, बृजमोहन बर्थवाल, हरद्वारी लाल, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपक कोरी, डॉ दिनेश पुंडीर सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!