मनोज सैनी
हरिद्वार। पौराणिक, धार्मिक कुंभ नगरी हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर की डीपीआर को सार्वजनिक करने और कॉरिडोर को लेकर स्थानीय और प्रभावित व्यापारियों को भयमुक्त करने हेतु कांग्रेस 14 अगस्त 2024 को प्रात 11:00 बजे बड़ी सब्जी मंडी, मोती बाजार, हरिद्वार में जनाक्रोश सभा का आयोजन कर रही है, जिसमें व्यापारियों को उनके हितों की रक्षा और संबल प्रदान करने हेतु प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी शामिल होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया की हरिद्वार में प्रस्तावित भारत सरकार की कॉरिडोर योजना को लेकर हरिद्वार का व्यापारी भयभीत है और नगर विधायक व भाजपा सरकार व्यापारियों को भ्रमित करने का काम कर रही है। कांग्रेस भाजपा सरकार और नगर विधायक की असलियत भयभीत व्यापारियों के सम्मुख लाने के लिए प्रस्तावित कॉरिडोर योजना की डीपीआर को सार्वजनिक करने की मांग जोर शोर तरीके से उठाने का काम करेगी। जिसके चलते कल 14 अगस्त को कांग्रेस मोती बाजार में जनाक्रोश सभा का आयोजन कर रही है। अमन गर्ग ने प्रभावित व्यापारियों और आम जनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थल को शुद्धिकरण के नाम पर भाजपाई हरिद्वार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं जिससे उनकी तुच्छ मानसिकता उजागर होती है। उन्होंने कहा की यदि भाजपाइयों में हिम्मत है तो सरकार पर दबाव डाले की वह प्रस्तावित कॉरिडोर योजना की डीपीआर सार्वजनिक करे।
More Stories
अर्धकुंभ-2027 को भव्य, दिव्य और सफल बनाने हेतु प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, डीएम ने सीसीआर में ली बैठक।
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।
कांग्रेसी नेताओं ने दी पुलिस को चेतावनी। कहा भाजपा नेताओं के दबाव में पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया तो बड़े आंदोलन को बाध्य होगी कांग्रेस।