Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

देश की शान तिरंगे के अपमान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।

मनोज सैनी

जाएदार। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने कनखल थाने का घेराव कर कनखल थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। बता दें की कंनखल चौक बाजार में कांग्रेस पार्टी का अधिकृत स्तंभ है जिस पर कांग्रेस का ध्वज लगा होता है।अभी 3 दिन पहले किसी व्यक्ति ने कांग्रेस पार्टी के ध्वज के नीचे राष्ट्रीय ध्वज को चिमटियों से लगाकर ध्वज पर लगा दिया तथा उसकी वीडियो अभद्र तथा गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हुए वायरल किया गया था। जिस पर कनखल कांग्रेस के अध्यक्ष जतिन हांडा ने व पूर्व अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कनखल थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दे दी थी परंतु आज तीन दिन बाद भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आज भारी संख्या में कांग्रेसियों ने कनखल थाने पहुंचकर नारेबाजी की तथा प्रदर्शन कर उनके खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाया। पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कनखल थाना अध्यक्ष को इस ऐतिहासिक झंडे की पूरी कहानी बताई तथा बताया कि कुछ असामाजिक तत्व जो कि सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हैं उन्होंने शहर का अमन चैन बिगाड़ने के हिसाब से यह घृणित कार्य किया है हम यह सहन नहीं करेंगे। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर व पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया में कहा कि आज 3 दिन हो गए परंतु इस घृणित कार्य करने वालों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है जिसने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया हो उसे तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजने का कार्य होना चाहिए।ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा पूर्व अध्यक्ष शुभम अग्रवाल तथा पूर्व यूथ अध्यक्ष रवीश भटीजा व प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कुछ लोग शहर का अमन चयन नहीं देखना चाहते इसलिए यह घृणित कार्य किया गया है यह एक देशद्रोह का मामला है इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए तथा दोषियों को गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए। पूर्व प्रधान दिनेश वालिया तथा पार्षद उदयवीर सिंह चौहान व हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि यदि ये लोग शहर का अमन चैन खराब करने में कामयाब हो जाते तो क्या हाल होता इन देशद्रोहियों को तुरंत जेल भेजने का कार्य करें ताकि भविष्य में कोई ऐसा घृणित कार्य ना कर सके। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, पूर्व सभासद राजेश शर्मा,विमल चौधरी,राहुल चौधरी, श्याम सुंदर प्रधान,सुंदर मनवाल,विजय गुप्ता,सतीश दावड़े, सतेंद्र वशिष्ठ, जितेंद्रसिंह, विशाल प्रधान, नितिन तेशवर, अंकुर सैनी, अवनीश शर्मा, दीपक गौनियाल, सोनू लाला, संजय अत्री, ऐश्वर्य पंत, हरद्वारी लाल, आकाश बिरला, वसीम सलमानी, दीपाली त्यागी, लव चौधरी, नरेश सेमवाल, जगदीप असवाल, प्रदीप शर्मा, राजीव भार्गव, अमित राजपूत, दीपक कोरी, तुषार कपिल, हिमांशु, सागर बेनीवाल, मणिकांत खन्ना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!