Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बड़ी खबर: बलात्कार के आरोप में फंसे यूसीडीएफ के प्रशासक पद से तत्काल हटाए गए भाजपा नेता मुकेश बोरा।

ब्यूरो
हल्द्वानी। महिला कर्मचारी की नौकरी पक्की करने का झांसा देकर जबरदस्ती रेप करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोप भाजपा नेता, दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा को यूसीडीएफ के प्रशासक पद से तत्काल जाने के आदेश जारी हो गए हैं।

संजय कुमार निबन्धक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) की और से जारी आदेश में लिखा है कि
निबन्धक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) के आदेश संख्या सी-3081/ विधि/सह०/ प्रशा० नियुक्ति-पत्रा०/2021-22 दिनांक 05 जनवरी, 2022 के द्वारा श्री मुकेश बोरा, अध्यक्ष, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि०, लालकुआं को उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि०, हल्द्वानी (नैनीताल) का प्रशासक नियुक्त किया गया था।

एतद्वारा उत्तराखण्ड सहकारी समिति अधिनियम-2003 की धारा-29 (5) (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि०, हल्द्वानी (नैनीताल) की प्रबन्ध कमेटी का पुनर्गठन होने तक समिति के कार्यकलापों का प्रबन्ध करने के लिए निदेशक, डेरी विकास उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) को उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि०, हल्द्वानी (नैनीताल) का प्रशासक नियुक्त किया जाता है।

Share
error: Content is protected !!