
मनोज सैनी
हरिद्वार। ज्वालापुर से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने कथित पत्नी/सेविका उर्मिला सनावर निवासी 2A/1682 गोविंद नगर, सहारनपुर के ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर दी है। कोतवाली ज्वालापुर में पुलिस ने तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 308(6), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बतां दे कि अपने आपको अभिनेत्री बताने वाली उर्मिला सनावर की ई रिक्शा में बैठकर एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें वह भाजपा के पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अपना पति बता रही थी। इससे पूर्व भी सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर की अनेकों वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी जिसमें एक वीडियो में पूर्व विधायक जी इसी उर्मिला सनावर के बाल संवारते नजर आ रहे थे। दोनों की कभी मंदिर में माला पहनते हुए तो कभी होटल के कमरे की, कभी चार पहिया गाड़ियों की वीडियो वायरल हुई थी। समाज में भाजपा विधायक जी की छीछालेदर होने का बाद उर्मिला ने सुरेश राठौर को अपना आध्यात्मिक गुरु बताया तो सुरेश राठौर ने उर्मिला को अपनी सेविका।
मगर अब विधायक जी ने अपनी सेविका उर्मिला सनावर के खिलाफ ब्लैक मेलिंग की तहरीर दी है जिसमें सुरेश राठौर ने लिखा है की प्रार्थी समाज का एक प्रतिष्ठ व्यक्ति है। प्रार्थी पूर्व विधायक भाजपा का, पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तराखण्ड भाजपा, अनुसूचित जाति मोर्चे का तीन बार प्रदेश अध्यक्ष एवम भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे का राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति जन जाति आयोग का दो बार उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) रह चुका हूँ। प्रार्थी अनाथ बच्चो, वृद्ध पुरषो एवं महिलाओ तथा समाज के शोषित व पीडित पुरुषो महिलाओ का आना जान लगा रहता है। इसी बीच शिव कुमार पुत्र श्री सुखपाल निवासी बेहडा सन्दल सिह सहारनपुर के साथ अभिनेत्री उर्मिला सनावर निवासी 2A/1682 गोविन्द नगर सहारनपुर उ0प्र0 का मो0 9760784950, 9833411570 लगभग 2 वर्ष पूर्व मेरे कैम्प कार्यालय बरादराबाद में लगभग 12.39 बजे आये तथा मुझे बताया कि यह महिला जिसके पति का नाम मुकेश शर्मा निवासी सहारनपुर के द्वारा पिडित किया जा रहा है। इनका तलाक का मुकदमा भी चल रहा है। उक्त महिला का समाजिक एवम परिवारिक रुप से शोषित है तथा इसकी मदद की जाए। इसी सन्दर्भ में प्रार्थी ने उसकी यथा सम्भव मदद की। परन्तु अब प्रार्थी को पता चला है कि यह महिला प्रार्थी के फर्जी हस्ताक्षर करके उनका प्रयोग कर रही है तथा प्रार्थी को लगातार टेलीफोन पर धमकी दे रही है या तो मुझे 25 लाख रुपये दो दो वर्ना मे तुम्हारे खिलाफ फर्जी मुकदमे कायम कराऊंगी। अपनी समाजिक प्रतिष्ठा को बचाने के लिए लगभग 7 लाख रुपये आन लाइन और लगभग 9 लाख से अधिक नकद रुप से दे चुका हूँ। दिन प्रतिदिन मुझे फोन करके शोषण करती है। सोशल मिडिया, फेसबुक, इन्सट्राग्राम और व्हाटसप आदि पर मेरी राजनैतिक एवम समाजिक छवि को खराब करती रहती है। इस महिला के द्वारा प्रार्थी को मोवायल पर धमकी दी है या तो उपरोक्त धनराशि का भुगतान कर दिया जाए वरना अन्जाम बुरा होगा। इसकी धमकी के कारण आत्महत्या जैसे हालात कर दिये है। मैं एक सीधा साधा आदमी हूँ प्रार्थी के परिवार में उसकी पत्नी व एक पुत्र अधिवक्ता है। प्रार्थी की समाज मे काफी प्रतिष्ठा है इसका अनुचित लाभ उठाकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर प्रार्थी को ब्लेक मेल कर रही है एवम जान से मारने की धमकी व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। अतः आपसे प्रार्थना है कि मुकदमा कायम कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे प्रार्थी सुरेश राठौर पुत्र स्व० श्री झरिया सिंह C 77 A शास्त्री नगर ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखण्ड 9548483622
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।