
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि इंदिरा गांधी जी का बलिदान हमें प्रेरणा देता है कि देश हित सर्वोपरि है व सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया। पूर्व अध्यक्ष ओपी चौहान और महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि सरदार पटेल जी ने अनेक रियासतों को देश में जोड़कर मजबूत भारत को एक सूत्र में पिरोने में अहम भूमिका निभाई और इंदिरा गांधी जी ने अपने बलिदान से देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और निवर्तमान पार्षद सुहैल कुरैशी ने कहा कि इंदिरा गांधी जी और सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से अशोक गुप्ता, नरेंद्र उपाध्याय, मुकुल जोशी, इरफान कुरैशी, हरजीत सिंह, हरीश सेठी,संजय वाल्मीकि,सुमन तनेजा, शुभम जोशी, कर्ण सिंह राणा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।